You may send donation to us through bank as under
Account No. : xxxxxxxxxxxxxxxxxx
Bank : xxxxxxxxxx
IFSC : xxxxxxxxx
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है ।
सजा दे या करदे क्षमा,
सांवरे तू ही हमारी सरकार है।।
।। जय श्री श्याम।।
हे बाबा श्याम इतना सा मेरा एक काम कर दो,
खाटू आने वालो भक्तो के हर चेहरो पर मुस्कान भर दो,
जब भक्त अपने अपने घर पहुंचे,
तो इन्हे भी सुदामा जैसा हैरान कर दो।।
मुझे तो बस अपने चरणो की सेवा देकर मेरा सम्मान कर दो।।