Baba Khatushyam Daily Darshan
02/05/2023

Shree Shayam Darshan

Towards the centre of mandir, the main idol of Shree Shayam is situated.

खाटूश्याम बाबा अपने सभी देश-विदेश में रहने वाले भक्त प्रेमियों की सभी मनोकामनाऐं पूर्ण करते हैं। श्रीश्याम के दर्शन सभी भक्तों/श्रद्धालुओं को प्राप्त हो इसके लिये हमने दैनिक दर्शन के नाम से इस पेज को बनाया है ताकि श्याम भक्त चाहे जहां भी रहे बाबा के दर्शन पा सके। क्योंकि हर रोज श्याम प्रेमी खाटूश्याम के दरबार तो हाजिरी नहीं लगा सकते, इसलिये हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन बाबा खाटूश्याम जी का एक आलौकिक एवं सुन्दर श्रृंगार के भव्य दर्शन प्राप्त हो ऐसा प्रयास करेंगे।

Shayam Darshan