जय श्री श्याम।।

1. हे बाबा श्याम इतना सा मेरा एक काम कर दो,खाटू आने वालो भक्तो के हर चेहरो पर मुस्कान भर दो, जब भक्त अपने अपने घर पहुंचे, तो इन्हे भी सुदामा जैसा हैरान कर दो।। मुझे तो बस अपने चरणो की सेवा देकर मेरा सम्मान कर दो।। ।। जय श्री श्याम।।

2. मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो मैं नच नच जाऊं खाटूधाम मीरा जैसे हो गयी दीवानी लोग कहे मुझे पगली सरे आम || जय श्री श्याम ||

3. वो रास्ते के काँटे चुन लेगा तू नाम लेकर राहों पर चलता चल वो हर पग पर है साथ तेरे तू नाम उसका जपता रह हर पल ।।जय श्री श्याम।।

4. श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ थाम लेना हाथ सहारा दे देना हारने लगुँ जब जीवन युध्द में संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना ।।जय श्री श्याम।।

5. राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर sजब चला मैं तेरी लगन में सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में ।।जय श्री श्याम।।